श्री धरमू प्रसाद साहू का निधन
रायपुर । ग्राम संकरी ( जावा ) निवासी 90 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधानपाठक धरमू प्रसाद साहू का आज शनिवार को प्रातः निधन हो गया । वे स्वर्गीय अशोक साहू व स्वर्गीय शशिकांत साहू के पिता थे । नजदीकी ग्राम टेकारी ( कुंडा ) स्थित प्राथमिक शाला से वे सेवानिवृत्त हुये थे । अंतिम संस्कार अपराह्न में संकरी मोक्षधाम में किया गया।
Leave A Comment