ब्रेकिंग न्यूज़

 एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 : केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने लगाया पौधा

-*पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए जिले में लगाए गए 3.75 लाख पौधे*
-*विधायक,जनप्रतिनिधि, कलेक्टर समेत हर आम और खास ने लगाया पौधा*
-*रिमझिम फुहारों के बीच पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश*
 बिलासपुर, / केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक के परसदा(भटगांव) में पौधा लगाया। आज यहां आयोजित कार्यक्रम में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, जनपद अध्यक्ष श्री राम कुमार कौशिक, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने छायादार और फलदार पौधे लगाएं। जिले में आज वन, उद्यान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन के सहयोग से सभी ब्लॉक मुख्यालय, स्कूलों, सड़क किनारे,आंगनबाड़ी केन्द्रों में सघन पौधरोपण अभियान चलाकर जिले में 3 लाख 72 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए। साथ ही साथ गोठानो में सीएलएफ के माध्यम से फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इसके अलावा उद्योगों में भी सघन पौधरोपण किया गया। रिमझिम फुहारों के बीच सभी ने पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया । कार्यक्रम में शहीद विशुनदास कुर्रे के परिवारजनों और बिल्हा ब्लॉक में 500 पेड़ लगाने वाले श्री हवेंद्र निर्णयजेक को सम्मानित किया गया।
      केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की रक्षा, सुंदरता के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। इस अभियान को एक पेड़ मां के नाम अभियान इसलिए कहा गया कि पेड़ से हम जुड़ पाएं। सबसे पवित्र रिश्ता मां का होता है। मां के लिए इससे बड़ा सम्मान और कुछ नहीं हो सकता। मां के सम्मान में यह आज हम सब पेड़ लगा रहे हैं। जितना सम्मान मां का होता है उतना ही सम्मान पेड़ का भी होता है। वृक्षों से ही धरती माता का श्रृंगार होता है। पीपल बरगद हमें शत प्रतिशत ऑक्सीजन देते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुखद और स्वस्थ हो, इसके लिए पौधे लगाना जरूरी है। हमें अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों को यादगार बनाने के लिए पौधे लगाना चाहिए। पौधों को लगाने के साथ साथ उनकी देखरेख भी जरूरी है। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाना जरूरी है। 
 उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से पौधे लगाने की अपील की। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने घटते जलस्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रकृति और समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है। यह हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी प्रकृति और समाज के लिए अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य डॉ गोविंद यादव, पुनीता डहरिया, एसडीएम श्री बजरंग वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
*कलेक्टर- एसएसपी ने वेद परसदा में किया पौधरोपण*
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने मस्तूरी ब्लॉक के वेदपरसदा में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
*ब्लॉक मुख्यालय सहित पूरे जिले में हुआ सघन पौधरोपण*-
आज ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घरों सहित पूरे जिले में सघन पौधरोपण हुआ। पूरे जिले में सभी ने पौधा लगाकर हरियाली का संदेश दिया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english