सीसल कृषि प्रक्षेत्र में किया गया फलदार पौधों का रोपण
बिलासपुर /कृषि विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान शासकीय सीसल प्रक्षेत्र चोरभट्टी, बिलासपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान अंतर्गत उप संचालक पीडी हथेश्वर के नेतृत्व में किसानों और विभागीय कर्मचारियों ने 100 पौधे लगाए। प्रमुख रूप से आम, जामुन, अमरूद और आमला के पौधे लगाए गए। उन्होंने इन सभी पौधों की सुरक्षा और नियमित रूप से बड़े आकार में विकसित होते तक देख रेख करते रहने का संकल्प लिया। उप संचालक कृषि बिलासपुर ने आम का पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। कार्यक्रम में श्री अनिल वर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विजय धीरज, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,अभय पाल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं विनोद साहू, ग्रा.कृ.वि.अ.और उपस्थित किसानों व कर्मचारियों ने एक- एक फलदार पौधारोपण किए तथा सभी ने रोपण किए गए पौधों को देख-भाल संरक्षण करके बड़े फलदार वृक्ष के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।
Leave A Comment