ग्रामीणों के लिए अटल डिजीटल सुविधा केंद्र बना वरदान
-131 ग्राम पंचायतों में 10.86 करोड़ रुपये का लेन-देन
-ग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवाओं का हो रहा विस्तार
बिलासपुर /जिले के ग्रामीणों के लिए अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र वरदान साबित हो रहा है। ग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवाओं का विस्तार हुआ है। ग्रामीणों को अब एक ही जगह में सारी सुविधाएं मिल पा रही है।
जिले के 152 ग्राम पंचायतो को चयनित किया गया गया है, जिसमे से 131 ग्राम पंचायतो का एमओयू पूर्ण हो गया है शेष पंचायतो का एमओयू प्रगति पर है। एमओयू हुए ग्राम पंचायतो के द्वारा कुल 36 हजार 269 ट्रांजेक्शन हुआ है जिसकी कुल राशि 10 करोड़ 86 लाख 39 हजार 535 रूपये है। पंचायतों में वित्तीय सुविधा को बढ़ावा देने के लिए अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आम नागरिकों को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं की डिलीवरी के लिए एक्सेस पॉइंट के रूप में कार्य करने हेतु एवं वंचित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल पंचायत सुविधा केंद्र एक ग्राम पंचायत-एक सीएससी-वीएलई योजना की रूपरेखा तैयार की गयी है। इसका उद्देश्य सरकारी सेवाओं, वित्तीय समावेशन, बैंकिंग (नकद वितरण, निकासी, आदि), शैक्षणिक सेवाओं, ई-डिस्ट्रिक्ट (जाति, आय, निवास आदि) सेवाओं को लोगों के घर-द्वार तक पहुंच उपलब्ध कराना है। पंचायतों में ई-गवर्नेंस गतिविधियों को सुगम बनाना पीएम किसान, आयुष्मान कार्ड, ईपीआईसी कार्ड, ई-श्रम कार्ड पंजीकरण, महतारी वंदन और अन्य डिजिटल सेवाएं प्रदान करना है।
Leave A Comment