क्रेडिट लिंकेज कार्य में प्रगति लाने बैंकर्स के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह के बैंक क्रेडिट लिंकेज की प्रगति में गति लाने बैंकर्स के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया गया।एनआरएलएम कांसेप्ट ऑनलाइन एप्लीकेशन एवं आरबीआई मास्टर सर्कुलर पर समझ बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से नियुक्त श्री गगन बिहारी भुयांन नेशनल रिसोर्स पर्सन द्वारा बिलासपुर में जिला पंचायत के राजीव गांधी सभा कक्ष में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया । श्री गगन बिहारी भुग्यां द्वारा अत्यंत सरल भाषा में सभी विषयों पर प्रशिक्षण दिया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल द्वारा बैंकों को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के उत्थान में सहभागिता कर देश के विकास में भागीदार बनने प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि बैंकों के सहयोग से 24000 एनआरएलएम की दीदियां लखपति बन चुकी है, इस वर्ष यह लक्ष्य 40000 से ज्यादा रखा गया है । इस कार्यशाला में पिछले वर्ष में लक्ष्य प्राप्ति करने वाली एवं अच्छे व्यवहार हेतु कुछ बैंकों के शाखा प्रबंधकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री रामेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में एसबीआई अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिनेश उराव , एनआरएलएम की राज्य प्रतिनिधि नियति ध्रुव, एसबीआई एफएलसी श्री एस एम देशकर , लगभग 50 बैंक शाखा प्रबंधक एवं एफएलसीआरपी उपस्थित थे ।
Leave A Comment