मतदाता जागरूकता हेतु कॉलेजों और ’विद्यालयों में आयोजित होंगे विशेष शिविर
दंतेवाड़ा । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने हेतु जिले के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में आज संयुक्त जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के भू-तल स्थित शंकनी सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मूलचंद चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शिविरों के सफल संचालन हेतु सभी शैक्षणिक संस्थानों में स्वीप नोडल अधिकारी एवं कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति, शिविरों की तिथि निर्धारित कर उसे निर्वाचन कार्यालय को सूचित करने तथा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को मतदान के महत्व की जानकारी देने, मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता अभियान चलाने एवं शिविरों के दौरान वाद-विवाद, निबंध, रंगोली, चित्रकला, नाटक, नुक्कड़ नाटक जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकते हैं। आयोजित शिविरों में संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। बैठक में महाविद्यालयों एवं प्रशिक्षण संस्थानों के स्वीप नोडल अधिकारी प्रतिनिधि तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment