प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक
बिलासपुर/ भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के अंतर्गत पात्र बच्चों से ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक मंगाये गये है। यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने निःस्वार्थ कार्य, असाधारण बहादुरी, असाधारण क्षमताएं तथा उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं। ऐसे बच्चे जो रोल मॉडल बनकर समाज के लिए प्रेरणा बने हैं और जिन्होंने खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला-संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में प्रभावशाली कार्य किए हैं, उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार की पात्रता कोई भी बच्चा जिसकी उम्र 05 वर्ष 31 जुलाई 2025 की स्थिति में 18 वर्ष से अधिक न हो, भारतीय नागरिक हो व भारत में निवास करता हो। घटना, उपलब्धि आवेदन, नामांकन की प्राप्ति की अंतिम तिथि से 2 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://awards.gov.in पर 1 अप्रैल 2025 से लाइव कर दिया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
Leave A Comment