सी एस में छात्राओ का करियर बनाना आसान है - सी एस नेहा

-करियर मार्गदर्शिका के बैनर तले जे आर दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय में हुआ आयोजन
- कार्यक्रम में सुरेश अवस्थी ,डॉ उर्मिला पांडे,,डॉ रामलाल पेडरिया, अनुरिमा शर्मा, माधवी नदेशवर, निवेदिता वर्मा, अंजू तिर्की तथा अन्य शिक्षक रहे उपस्थित
रायपुर। जिला प्रशासन की अभिनव पहल के अंतर्गत करियर मार्गदर्शिका के बैनर तले 6 अगस्त को सी एस नेहा अग्रवाल ने जे आर दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय में स्वयं के कंपनी सेक्रेटरी बनने का सफर छात्राओं के साथ साझा किया | उन्होंने बताया कि सी एस की पढ़ाई करने से हमें अपने नाम के आगे सी एस लगाने का लाइसेंस मिल जाता है| यह संसद के अधिनियम में पारित कोर्स है जिसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होता है |इस कोर्स में इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड भी मिलता है | सी एस बनने के लिए बेसिक कंप्यूटर की जानकारी विशेष रूप से टैली सीखना लाभदायक होता है| उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की कंपनी से पहले रायपुर जिले में ही प्रमुख स्थापित कंपनियों को जानने के लिए कहा| प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की जानकारी भी उन्होंने छात्राओं को दी और कहा की किस तरह छोटे-छोटे कोर्से करके कौशल उन्नयन किया जा सकता है | पैसा कमाना और खर्च करने के बीच की स्थिति बचत का जिक्र करते हुए उन्होंने इसका महत्व छात्राओं से ही पूछा| साथ ही जीएसटी, इनकम टैक्स इन सब का व्यावहारिक अर्थ भी बताया| इस अवसर पर प्राचार्य डॉ हितेष दीवान ने छात्राओं को विषय अनुसार कैरियर चयन के लिए अवसर की पहचान और महत्व जानने हमेशा प्रयत्नशील रहने कहा| कार्यक्रम के अंत में संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती मंजू शर्मा ने क सीएस नेहा अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आज इस महत्वपूर्ण जानकारी से छात्राओं को सी एस बनने का सपना पूरा करने में सहायता मिलेगी| उन्होंने छात्राओं से अपना लक्ष्य निर्धारित कर इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन को हमेशा जीवन शैली में अपनाने कहा | इस दौरान श्री सुरेश अवस्थी ,डॉ उर्मिला पांडे,,डॉ रामलाल पेडरिया,श्रीमती अनुरिमा शर्मा, श्रीमती माधवी नदेशवर, श्रीमती निवेदिता वर्मा, श्रीमती अंजू तिर्की तथा अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे |
Leave A Comment