ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने वार्ड 51 पार्षद रेणु जयंत साहू सहित संकल्प सोसायटी फेस 2 में 7 लाख 76 हजार रूपये में पेवर लगाने हेतु किया भूमिपूजन
रायपुर/ रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51 के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना संकल्प सोसायटी फेस 2 में सुन्दरस्ता निखारने हेतु 7 लाख 76 हजार रू. की स्वीकृत लागत से पेवर लगाने का नवीन विकास कार्य वार्ड 51 की पार्षद श्रीमती रेणु जयंत साहू सहित जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री अशुल शर्मा सीनियर, सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब, उप अभियंता श्री अतुल बंसल सहित प्रधानमंत्री आवास योजना सकल्प सोसायटी फेस 2 परिसर के रहवासियों के मध्य श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए प्रारंभ किया।
रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कार्य का भूमिपूजन कर जोन 9 कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियता को स्वीकृति अनुरूप शीघ्र नया विकास कार्य वार्ड 51 के संकल्प सोसायटी फेस 2 क्षेत्र में प्रारंभ कर पेवर लगाने एवं समय सीमा में कार्य मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता सहित पूर्ण करने के निर्देश दिये। वार्ड पार्षद श्रीमती रेणु जयत साहू ने पेवर लगाने का नया विकास कार्य वार्ड क्षेत्र मे प्रारंभ करवाने पर संकल्प सोसायटी फेस 2 के सभी रहवासियों की ओर से रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू को धन्यवाद दिया।
Leave A Comment