आईआईटी जम्मू-कश्मीर में कार्यशाला हेतु सुकमा के पाँच शिक्षक चयनित
सुकमा। गणित, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में क्षमता विकास के लिए आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में सुकमा ज़िले के पाँच शिक्षकों का चयन हुआ है। यह पाँच दिवसीय कार्यशाला आईआईटी जम्मू-कश्मीर में 2 सितंबर से आयोजित की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के पीएमश्री विद्यालयों से शिक्षक एवं व्याख्याता शामिल होंगे।
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षक विशेषज्ञ वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी देंगे।सुकमा जिले से चयनित शिक्षक हैं श्रीमती मीना साहू (कोंटा), श्रीमती रजेमन कुजूर (छिंदगढ़), श्रीमती गीता सोड़ी (मुरतोंडा), लोकनाथ साहू (सुकमा) और उमेंद कुमार आदिले (एराबोर)। जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी ने बताया कि कार्यशाला से शिक्षकों के तकनीकी कौशल में वृद्धि होगी, जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।
Leave A Comment