ब्रेकिंग न्यूज़

 राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा संवाद श्रृंखला का शुभारंभ

0- युवाओं को पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहकर अपनी जिज्ञासा और रुचियों को पहचानना चाहिए– सीईओ विनय कुमार अग्रवाल
अम्बिकापुर/ राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर के सोशल इनोवेशन एंड कम्युनिटी एंगेजमेंट सेल एवं मुहिम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “युवा संवाद श्रृंखला” का शुभारंभ गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस श्रृंखला की पहली कड़ी का विषय “Finding My Purpose” रहा।
उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित किया। “Finding My Purpose: Actions and Learnings from 10 Years in Civil Services” विषय पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपनी जिज्ञासा को बढ़ाकर रुचियों की पहचान करनी चाहिए और सकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आपको अपना उद्देश्य मिल जाए, तो आपको ‘रैंचो’ बनने से कोई नहीं रोक सकता।
श्री अग्रवाल ने अपने प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं को सक्रिय नागरिकता अपनाने की प्रेरणा दी। छात्रों ने करियर विकल्प, ग्राम विकास एवं प्रशासन से जुड़े प्रश्न पूछे, जिससे सत्र और भी संवादात्मक बना।
इस अवसर पर प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं आईक्यूएसी समन्वयक, ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को exposure देंगे और उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे। सहायक प्राध्यापक दीपक सिंह, संयोजक सोशल इनोवेशन एंड कम्युनिटी एंगेजमेंट सेल, ने बताया कि इस श्रृंखला के साथ ही सामुदायिक सहभागिता, शोध, करियर तैयारी और रोजगारोन्मुखी कौशल पर केंद्रित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए जा रहे हैं।मुहिम फाउंडेशन के संस्थापक श्री ऋषिकेश ठाकुर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को उन लोगों की कहानियां सुनाना है, जो समाज में बदलाव की दिशा तय कर रहे हैं।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एस.एन. पाण्डेय की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. कामिनी ने किया।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english