ब्रेकिंग न्यूज़

 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न

-ओवर ऑल चैंपियनशिप पर बस्तर जोन का कब्जा
-फुटबॉल एवं मल्लखब में बस्तर जोन रहा प्रथम, तीरंदाजी में बिलासपुर
-तीरंदाजी तीनों आयु वर्ग में बिलासपुर जोन ने मारी बाजी,रायपुर जोन दूसरा स्थान पर
 *कोंडागांव।     25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का   रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ  स्टेडियम ग्राउंड कोंडागांव में समापन हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनीता कोर्राम अध्यक्ष जनपद पंचायत कोंडागांव, यशोदा कश्यप सदस्य जिला पंचायत, जसकेतु उसेंडी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोंडागांव, टोमेंद्र सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, कुंती कोर्राम सदस्य जनपद पंचायत एवं अन्य जन प्रतिनिधियों, डीआईजी आइटीबीपी सहित विभागीय अधिकारी तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात मंचासिन अतिथियों का स्वागत बैच एवं पुष्पुच्छ भेंट कर एवं स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात सेजेस जामकोट पारा एवं शासकीय हाई स्कूल पिपरा के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मांदरी नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो काफी आकर्षक एवं रोचक रहा। तत्पश्चात चार दिवसीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान द्वारा प्रस्तुत किया। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान के उद्बोधन पश्चात विभिन्न शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंचासिन अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए। उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर कोंडागांव छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करें। तथा डीआईजी आइटीबीपी श्री सुरेश ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रहित के लिए समर्पित होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में  के फुटबॉल बालक वर्ग  में बस्तर जोन  प्रथम, सरगुजा जोन द्वितीय एवं रायपुर जोन तृतीय स्थान पर रहा।वहीं तीरंदाजी  तीनों आयु वर्ग में बिलासपुर जोन प्रथम , रायपुर जोन द्वितीय और बस्तर जोन तृतीय स्थान पर रहा। जबकि मलखब में बस्तर जोन प्रथम ,बिलासपुर जोन द्वितीय एवं रायपुर जोन तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रकार ओवरऑल चैंपियनशिप में बस्तर जोन ने जनरल चैम्पियनशीप पर कब्जा किया। 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु पुलिस विभाग के घोष दल  श्याम लाल कोर्राम एवं साथी तथा एनसीसी पायलेट ,स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना  शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बालक  कोंडागांव  विकास एवं साथी , सेजेस जामकोट पारा, केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोपरा एवं समस्त विभागीय कार्य में विशेष सहयोग देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में  खेल ध्वज को मुख्य अतिथि द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान को सौंप कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया ।
इस अवसर पर डीआईजी आइटीबीपी श्री संजीव,  एसडीएम अजय उराव एवं तहसीलदार  मनोज रावते, जिला खेल अधिकारी सुध राम मरकाम ,जिला सहायक खेल अधिकारी कृष्ण कुमार यदु, नरेंद्र नायक प्राचार्य, निर्मल शार्दुल उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english