न्योता भोजन कार्यक्रम में कलेक्टर और सीईओ हुए शामिल
-आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कारली की छात्रा कुमारी खुशी ठाकुर का चयन हुआ पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में
-कलेक्टर ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
दंतेवाड़ा । स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कारली में आज न्योता भोजन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत और सीईओ श्री जयंत नाहटा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उक्त शैक्षणिक संस्था की अध्ययनरत छात्रा कुमारी खुशी ठाकुर द्वारा नीट परीक्षा क्वालीफाई कर पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में चयनित होने पर शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रा के सम्मान में बुधवार को न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
दोनों अधिकारियों ने छात्रा के साथ न्योता भोजन साझा करते हुए अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री दुदावत ने छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्रों को पढ़ने की प्रक्रिया को तनाव ना लेते हुए शांत, सकारात्मक तरीके से अपना प्रदर्शन को प्रभावी बना सकते है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा ने भी छात्रा की सफलता की सराहना करते हुए इसे पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान को भी महत्वपूर्ण करार दिया और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। न्योता भोजन कार्यक्रम न केवल छात्र और उसके परिवार को गौरवान्वित किया, बल्कि यह जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायी संदेश बनकर सामने आया।
Leave A Comment