सड्डू शासकीय प्रयास बालक छात्रावास में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 70 छात्रों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण
रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्वाकांक्षी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन-9 द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट-13 के माध्यम से सड्डू स्थित शासकीय प्रयास बालक छात्रावास में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में हॉस्टल में निवासरत 70 छात्रों के साथ-साथ रसोइयों एवं अन्य कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
यह शिविर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन और महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप तथा नोडल अधिकारी श्रीमती कृष्णा खटीक के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। आयोजन की निगरानी एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर श्री खेमेश कोशले द्वारा की गई।
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट-13 की टीम डॉ. ध्यानु राम (चिकित्सक)
थानेश्वरी देवांगन (फार्मासिस्ट) अंजलि सिंह (नर्स) अजीत कुमार (लैब टेक्नीशियन) का सहयोग रहा।
टीम द्वारा मौके पर स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार, तथा आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही छात्रों एवं स्टाफ को स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श भी प्रदान किया गया।
यह स्वास्थ्य शिविर नगर पालिक निगम रायपुर की 'जनस्वास्थ्य सेवा' के अंतर्गत चलाए जा रहे जनहितैषी कार्यक्रमों की एक कड़ी है, जिसका उद्देश्य हर वर्ग तक निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
Leave A Comment