गणेश मूर्ति विसर्जन चल झांकी: निगम आयुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा
-झांकियों का पुुष्प वर्षा से किया जाएगा स्वागत
रायपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में राजधानी शहर रायपुर में आज निकलने वाली श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन की चल झंकियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगा।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदों सहित श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन चल झंकियों का स्वागत नगर निगम रायपुर के मंच से जयस्तम्भ चौक के किनारे शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा स्थल के समीप से पुष्पवर्षा करके करेंगी.
आज आयुक्त श्री विश्वदीप ने विसर्जन चल झांकी रूट की प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, उप अभियंता श्री हिमांशु चंद्राकर की उपस्थिति में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और मंच व्यवस्था के सम्बन्ध में अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव सहित नगर निगम जोन 4 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों को तैयारियों की प्रगति के सम्बन्ध में स्थल पर कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए तत्काल मंच का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
Leave A Comment