वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर मनसुखलाल चंदेल का निधन
रायपुर। लिली चौक पुरानी बस्ती निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर मनसुखलाल चंदेल का सोमवार, 8 सितंबर की दोपहर में आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान घाट में किया गया। वे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के छोटे भाई, श्री खिलेंद्र चंदेल के बड़े भाई तथा कृतिका, यूथिका और तन्मय चंदेल के पिता थे> उनके अंतिम संस्कार में विधायक रायपुर उत्तर श्री पुरंदर मिश्रा सहित परिवार,मित्र, समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
Leave A Comment