प्रोजेक्ट "तेजस" के अंतर्गत सीआरपीएफ जवानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
रायपुर/ प्रोजेक्ट "तेजस" के अंतर्गत केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के 23 जवानों को डीजल जनरेटर सेट की मरम्मत एवं रखरखाव का विशेष कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा तथा कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला प्रशासन रायपुर एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), सड्डू, रायपुर के संयुक्त सहयोग से शासकीय आईटीआई सड्डू में 08 सितंबर से 13 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में आईटीआई के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा डीजल जनरेटर सेट के संरचना, संचालन, सामान्य खराबियों की पहचान तथा समय-समय पर किए जाने वाले रखरखाव संबंधी तकनीकी जानकारी दी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य जवानों को तकनीकी दक्षता प्रदान करना है, ताकि वे अपने कार्यस्थलों पर डीजल जनरेटर सेट के संचालन, मरम्मत एवं रखरखाव में आत्मनिर्भर बन सकें। देश की सेवा और अधिक कुशलता से कर सकें।
Leave A Comment