सीईओ जिला पंचायत ने आरंग में किया शासकीय कार्यों का निरीक्षण
0- कुकरा में टूटे कैनाल मरम्मत कार्य तत्काल कराने के दिए निर्देश
रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन ने आज आरंग विकासखंड के विभिन्न शासकीय कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कुकरा में कैनाल मरम्मत कार्य की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टूटे हुए कैनाल की शीघ्र मरम्मत हेतु सिंचाई विभाग और अनुविभागीय अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।इसके बाद श्री बिश्वरंजन ने ग्राम रीवा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट क्लासरूम में 'दीक्षा ऐप' के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए, सेवानिवृत्त शिक्षकों से शैक्षणिक सहयोग का आग्रह करने को भी कहा।
साथ ही, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम रीवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया और भवन जीर्णोद्धार कार्य की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने संबंधित अभियंता और प्रभारी अधिकारी को कार्य को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत आरंग के सीईओ श्री अभिषेक बनर्जी, जनपद सदस्य श्रीमती कृष्णा महेश साहू सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Leave A Comment