मुख्यमंत्री साय का मीडिया विभाग ने माना आभार
-मीडिया कर्मियों के हित में अनुकरणीय फैसला - पांडेय
रायपुर। भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी सदैव समाज के हर वर्ग के लिए संवेदनशील फैसले ले रहे है। इसी क्रम में साय कैबिनेट ने मीडिया कर्मी सम्मान निधि को प्रतिमाह 10 हजार से 20 हजार रुपए करने का फैसला लिया है। यह ऐतिहासिक है। ऐसे मीडिया कर्मी जो जीवन पर्यंन्त समाज में सूचना के संवाहक के रूप में कार्य करते है उन्हें सेवा निवृत्त होने के उपरांत 20 हजार रुपए प्रतिमाह सम्मान राशि के रूप में दिए जाने का फैसला कैबिनेट में लिया गया है जिसकी घोषणा 2025-26 के बजट में लिया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा सबकी हितों की चिंता करती है। भविष्य में भी और भी बेहतर फैसले मीडियाकर्मियों के हित में सरकार लेने को प्रतिबध्द है।
Leave A Comment