11 सितंबर को होगी जिला पंचायत में जेम पोर्टल संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला
दंतेवाड़ा । शासकीय ई-मार्केटिंग प्लेस (जेम) अंतर्गत जिले में 11 सितंबर 2025 (गुरुवार), प्रातः 11 बजे, कार्यालय जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई हैं। जिसमें जेम (ट्रेनर) श्री राकेश तिवारी द्वारा विभागीय निविदा प्रक्रिया हेतु जेम पोर्टल पर केता के रूप में ऑन बोडिंग, निविदा दस्तावेज तैयार करने. प्रकाशित करने, निविदा खोलने की प्रक्रिया, एमएसएमइएस को विक्रेता रूप में जेम पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया, उत्पाद कैटलॉग बनाने, निविदा हेतु आवेदन करने से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी।उक्त कार्यशाला में कार्यालय प्रमुख एवं जेम पोर्टल से संबंधित कार्य करने वाले शाखा प्रभारी तथा इच्छुक उद्यमी एवं वेन्डर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Leave A Comment