'सेवा पखवाड़ा' में भाजयुमो 21 को करेगा 'नमो मैराथन' का आयोजन : टिकरिहा
-प्रदेश अध्यक्ष राहुल ने बताया : देशभर में नमो मैराथन के लिए चयनित 100 शहरों में छत्तीसगढ़ से रायपुर और बिलासपुर का चयन किया गया है
-संयोजक देवांगन ने पोस्टर व टी-शर्ट लॉन्च किया, मैराथन रायपुर में तेलीबांधा तालाब से जयस्तम्भ चौक तक, बिलासपुर में मल्टी परपज स्कूल से नेहरू चौक तक
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आहूत 'सेवा पखवाड़ा' के तहत आगामी 21 सितंबर को “नमो मैराथन” का आयोजन करने जा रही है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने बुधवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में नमो मैराथन के लिए चयनित 100 शहरों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर का चयन किया गया है।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री टिकरिहा ने पत्रकारों को बताया कि रायपुर में नमो मैराथन सुबह 7 बजे से तेलीबांधा तालाब से जयस्तम्भ चौक तक होगी और बिलासपुर में मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल से नेहरू चौक तक होगी। इस युवा फॉर रन में 10 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन, सह संयोजक हरिओम साहू, अनमोल झा, गौरी गुप्ता को बनाया गया है। इसी तरह रायपुर ज़िला में कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक धनगर, सह प्रभारी ज़िला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, फ़ानेन्द्र वर्मा, राहुल राव और बिलासपुर प्रभारी राहुल सराफ़, सह प्रभारी निखिल केशरवानी, ऋषभ चतुर्वेदी को बनाया गया है। श्री टिकरिहा ने सभी समाजों व वर्ग के लोगों के साथ ही सभी युवाओं से भारी संख्या में इस नमो मैराथन में हिस्सा लेने की अपील की है। मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोगों को मोर्चा की ओर से टी-शर्ट्स प्रदान किए जाएंगे।
पत्रकार वार्ता में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र देवांगन ने मोदी मैराथन के पोस्टर व टी-शर्ट की लॉन्चिंग की। श्री देवांगन ने बताया कि इस आयोजन सभी मंत्री, जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता में भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, ज़िला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, ज़िला उपाध्यक्ष अश्वनी विश्वकर्मा और वासु शर्मा उपस्थित थे।
Leave A Comment