ब्रेकिंग न्यूज़

 महापौर ने श्री शंकराचार्य व्यवसायिक प्रबंधन तकनीकी संस्थान में नवोनमेश राष्ट्रीय हैकथॉन के पोस्टर का किया विमोचन

0- महापौर की इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों से राजधानी शहर रायपुर में नागरिको की समस्याओं के समाधान हेतु सहभागिता दर्ज करवाने की अपील0
0- शहर में सफाई, पेयजल की समस्याओं के समाधान में युवा विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है- महापौर0
रायपुर . बुधवार को राजधानी शहर रायपुर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने श्री शंकराचार्य व्यवसायिक प्रबंधन तकनीकी संस्थान में रायपुर नगर पालिक निगम के विषय संदर्भ में जलप्रबंधन, कचरा प्रबंधन, परिवहन, यातायात, तालाबो एवं नदी के संरक्षण के विषयो पर आयोजित राष्ट्रीय हैकथॉन नवोनमेश 2025 के पोस्टर का विमोचन किया।
        महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने श्री शंकराचार्य संस्थान के इंजीनियरिंग छात्रो से रायपुर शहर की मौलिक जनसमस्याओं के समाधान के कार्य में जनजागृति लाकर सहभागिता दर्ज कराने की अपील की। महापौर ने कहा कि राज्य की राजधानी रायपुर शहर में नागरिको को बेहत्तर जीवन शैली देने समस्याओ के निदान में योग्य युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है।
       महापौर ने कहा कि राज्य की राजधानी रायपुर शहर में सुव्यवस्थित जल प्रबंधन करके टंकियो के माध्यम से पाईप लाईन कनेक्ट कर नागरिको के घरो तक नदी का मीठा जल उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण कार्य है। वहीं शहर में मानसून में तेज बारिश के दौरान विभिन्न स्थानो पर जलभराव की समस्या आ जाने से नागरिको को होने वाली असुविधा को दूर करने का कार्य किया जाना आवश्यक है। इस हेतु जब से वे महापौर बनी है तब से निरंतर प्रयासरत है कि नगरवासियो की समस्याओ का अच्छी तरह समाधान किया जा सके। नागरिक अपनी समस्याएं लेकर रायपुर नगर निगम आते है जिन्हे सुनकर हर संभव प्रयास समस्याओ के निराकरण का किया जाता है।
         महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि निर्धारित मानको के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर को स्वच्छ शहर बनाने जनता को जागरूक बनाकर लगातार कार्य करना होता है। महापौर ने कहा कि रायपुर को सजाने और संवारने के कार्य में और नागरिको को जागरूक बनाने के कार्य में युवा वर्ग और विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते है। विद्यार्थियो एवं युवाओ को सहभागिता दर्ज करवाकर नगरवासियों को जागरूक बनाने एवं समस्याओ के त्वरित समाधान हेतु अपना सहयोग देने आगे आना चाहिए। हम नगर निगम के माध्यम से रायपुर शहर के निवासियों की समस्याओ का समुचित समाधान करने निरंतर कार्य करेंगे और इसमें युवाओ की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
        श्री शंकराचार्य व्यवसायिक प्रबंधन तकनीकी संस्थान पहुंचने पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे का आत्मीय स्वागत किया गया। एसजीईएस भिलाई के अध्यक्ष श्री एल.पी. मिश्रा और श्री शंकराचार्य व्यवसायिक प्रबंधन तकनीकी संस्थान के प्रोफेसर डॉ. धीरेन्द्र सिंह छत्री, ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमन कुमार स्पर्णकार, एसजीईएस भिलाई के सचिव श्री निशांत त्रिपाठी, शासकीय नवीन कॉलेज गुढियारी रायपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ. शुभ्रा मिश्रा, सीएसवीटीयू मिलाई के कुलपति डॉ. अरूण अरोरा ने रायपुर शहर में नगर निगम रायपुर द्वारा महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नगरवासियों को अच्छी मौलिक सुविधाएं दिये जाने को लेकर सराहना की एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थियो से समाज में अपनी महती भूमिका निभाने नगर की समस्याओ की जानकारी लेकर उससे जुडकर उसके निदान में सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english