विद्युत कर्मियों के लिए निःशुल्क न्यूरो एवं ऑर्थो शिविर
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी के डंगनिया औषधालय द्वारा विद्युत कर्मियों के लिए निःशुल्क न्यूरो एवं ऑर्थो शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे तीनों कंपनियों जनरेशन , ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन के कर्मियों ने न्यूरो एवं ऑर्थो के विशेषज्ञों से परामर्श एवं चिकित्सा के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। लगभग 100 कर्मियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। डगनिया औषधालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एच एल पंचारी ने बताया कि शिविर में बीपी,शुगर,हार्टरेट,एसपीओटू एवं बीएमडी टेस्ट किये गए। विद्युत कंपनी के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर्स एवं आश्रित परिवरजनों को निःशुल्क परीक्षण की सुविधा प्राप्त हुई। परीक्षण एवं जाॅच में आस्टियोपोरोसिस से ग्रस्त पीड़ितों की संख्य अधिकतम थी। यह शिविर ग्लोबल स्टार हाॅस्पिटल रायपुर से आए डाॅ प्रकाश अग्रवाल एमएस (ऑर्थो) एवं डाॅ संजीव गुप्ता एमसीएच (न्यूरो सर्जन) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ इंदू साहू एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ श्वेता जैन उपस्थित थी।
Leave A Comment