राइर्जिंग मेन पाईप लाईन लीकेज की तत्काल मरम्मत
0- सुबह लीकेज पाईप ट्रेस होते ही तत्काल मरम्मत कार्य प्रारम्भ किया गया, मरम्मत कार्य निरन्तर प्रगति पर है
0- रात्रि में लीकेज पाईप ट्रेस नहीं होने के कारण फिल्टरप्लांट को बन्द नहीं किया गया और तत्काल रात्रि में ही सभी 32 पानी टंकियां भरी गयीं
0- 13 सितम्बर को सुबह नियत समय पर सभी 32 पानी टंकियों से जलप्रदाय कर दिया गया
0- मरम्मत कार्य के चलते 13 सितम्बर को संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगी-कार्यपालन अभियंता फिल्टरप्लांट
रायपुर. 150 एमएलडी फिल्टरप्लांट के रा वाटर 1400 एमएम व्यास की एचएस राइर्जिंग मेन पाईप लाईन में भाठागांव चौक के पास लीकेज की मरम्मत का कार्य लीकेज पाईप आज दिनांक 13 सितम्बर को सुबह ट्रेस होने के तत्काल पश्चात से निरन्तर प्रगति पर है. लीकेज मरम्मत कार्य के चलते 150 एमएलडी फिल्टरप्लांट से भरने वाली 28 पानी टंकियों और नया 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट से भरने वाली 4 पानी टंकियों इस प्रकार कुल 32 पानी टंकियों से आज दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगी.
रायपुर नगर पालिक निगम के जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता फिल्टरप्लांट श्री नर सिंह फरेन्द्र ने जानकारी दी है कि आज दिनांक 13 सितम्बर 2025 को रात्रि में भाठागांव चौक के पास राइर्जिंग मेन पाईप लाईन के लीकेज की मरम्मत के लिए लीकेज पाईप ट्रेस नहीं होने के कारण फिल्टरप्लांट को बन्द नहीं किया गया और तत्काल रात्रि में ही सम्बंधित सभी 32 पानी टंकियों में पावर पम्पो से जल का भराव किया गया और नियत समय में सभी 32 पानी टंकियों से सुबह 13 सितम्बर को नियमित जलप्रदाय कर दिया गया.
आज सुबह राइर्जिंग मेन पाईप लाईन में लीकेज पाईप के ट्रेस होते ही तत्काल शटडाउन लेकर राइर्जिंग मेन पाईप लाईन की लीकेज की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया, जो निरन्तर प्रगति पर है. लीकेज मरम्मत कार्य पूर्ण होने उपरांत सभी 32 पानी टंकियों का जल का भराव कर संध्याकालीन जलापूर्ति की जानी प्रस्तावित है. लीकेज मरम्मत कार्य के चलते संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगी. दिनांक 14 सितम्बर 2025 को सुबह नियत समय पर नियमित जलापूर्ति की जाएगी.
Leave A Comment