’’आदि कर्मयोगी अभियान’’ के अंतर्गत जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में ’’आदि सेवा पर्व’’ का आयोजन
0- हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने पर विशेष जोर
दंतेवाड़ा। जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में शुक्रवार को’’आदि कर्मयोगी अभियान’’ के अंतर्गत ’’आदि सेवा पर्व’’ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना रहा। इस अवसर पर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सरपंच, सचिव, महिला एवं स्व सहायता समूहों के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को योजनाओं के क्रियान्वयन, निगरानी एवं हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। जनपद पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि ’’आदि सेवा पर्व’’ न केवल सेवा प्रदाय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि यह शासन की जनहितैषी सोच को धरातल पर साकार करने का एक सार्थक प्रयास भी है। इस आयोजन से ग्रामीण स्तर पर योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता, सहभागिता और प्रभावशीलता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आदिवासी अंचल के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी समुचित लाभ मिल सकेगा।
Leave A Comment