महाराष्ट्र मंडल में दो दिवसीय गरबा वर्कशाप 20-21 को
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल और रास डांस स्टूडियो की ओर से दो दिवसीय गरबा वर्कशाप का आयोजन 20 और 21 सितंबर को किया जा रहा है। दोनों दिन की वर्कशाप शाम 6 बजे से शुरू होगी। बताते चलें कि वर्कशाप मंडल द्वारा संचालित दिव्यांग बालिका विकास गृह के सहायतार्थ आयोजित है। महाराष्ट्र मंडल की युवा समिति की सहप्रमुख रीना बाबर ने बताया कि दो दिवसीय गरबा वर्कशाप में प्रतिभागियों को दो ताली, तीन ताली, चौकड़ी और छकड़ी, रास गरबा, डांडिया सिखाया जाएगा। चार के ग्रुप में आने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रोफेशनल वीडियो शूट की व्यवस्था भी की गई है। रीना के अनुसार यह प्रशिक्षण सभी आयु वर्ग के लिए है। कोई भी इच्छुक प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं। अब तक हुए पंजीयन को देखकर कहा जा सकता है कि वर्कशॉप को लेकर युवाओं का जबरदस्त प्रतिसाद देखने को मिल रहा है।




.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment