जितेंद्र उपाध्याय को उत्कृष्ट अभियंता पुरस्कार
- विधानसभा अध्यक्ष, डिप्टी सीएम साव के हाथों सम्मानित
रायपुर। अभियंता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में अभियंता जितेंद्र उपाध्याय को वर्ष 2025 का उत्कृष्ट अभियंता पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और गौरीशंकर अग्रवाल के करकमलों से प्राप्त हुआ।
अभियंता अलंकरण समारोह का आयोजन संयुक्त अभियंता आयोजन समिति, रायपुर द्वारा गत 25 वर्षों से किया जा रहा है। गरिमामय कार्यक्रम होटल बेबीलॉन कैपिटल, वीआईपी चौक, रायपुर में संपन्न हुआ। इसमें 30 से अधिक अभियंता संगठनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रमन सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि अरुण साव रहे।
इस अवसर पर अभियंता हेमंत वर्मा, अध्यक्ष, विनियामक विद्युत बोर्ड, रायपुर भी उपस्थित रहे। आयोजन में अभियंता पी. एन. सिंह, डॉ. एम. एल. अग्रवाल (भूतपूर्व अभियंता प्रमुख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग), अभियंता पी. के. खरे, अभियंता गोपाल मेनन, अभियंता सी. पी. शर्मा एवं अभियंता डी. एस. परोहा, अभियंता राजेश बी. ठाकरे का विशेष सहयोग रहा। अभियंता दिवस के दिन का शुभारंभ भारत रत्न अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 165वीं जयंती के अवसर पर सिविल लाइंस, रायपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
अभियंता सम्मान प्राप्त करने के बाद जितेंद्र उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सह-अभियंताओं से आत्मीय मुलाकात, वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त करना तथा कनिष्ठ अभियंताओं व युवाओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करना अत्यंत प्रेरणादायी रहा। श्री उपाध्याय ने कहा कि मैं सभी आयोजकों का हृदय से धन्यवाद करता हूं। विशेषकर अभियंता सलील राय श्रीवास्तव, अभियंता एस. के. अग्रवाल, अभियंता आलोक महावर, अभियंता के.के. वर्मा, अभियंता राजेश बी ठाकरे, डॉ. देबाशीष सन्याल, अध्यक्ष, इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस, छत्तीसगढ़ राज्य अध्याय, रायपुर के सभी सदस्य, अभियंता योगेश शर्मा, अभियंता विपिन शर्मा तथा प्रैक्टिसिंग इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों, परिवारजनों एवं मित्रों का, जिन्होंने इस गौरवपूर्ण क्षण को संभव बनाने में सहयोग, आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।




.jpg)



.jpg)



.jpg)

Leave A Comment