महाराष्ट्र मंडल की 90वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह तीन से, तैयारी बैठक आज
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की 90वीं सालगिरह तीन अक्टूबर से मनाई जाएगी। तीन दिवसीय भव्य आयोजन में जहां एक से बढ़कर एक स्टाल्स आकर्षण का केंद्र होंगे। इनमें आर्नामेंट्स, गारमेंट्स के अलावा चटपटे व्यंजनों के स्टाल बच्चों का ध्यान खीचेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा फाइनल करने के लिए बुधवार, 16 अक्टूबर को शाम छह बजे चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल परिसर में कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई है।
मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने बताया कि चार अक्टूबर को शाम सात बजे सुप्रसिद्ध हिंदी नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का मंचन सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहेगा। शशि वरवंडकर निर्देशित लगभग दो घंटे के इस सस्पेंस- थ्रिलर ड्रामा का इन दिनों संत ज्ञानेश्वर सभागृह के कुमुदिनी वरवंडकर मंच पर जबर्दस्त रिहर्सल जारी है। नाटक में अनिकेत की भूमिका में शशि वरवंडकर के अलावा अनुराधा दुबे, दिलीप लांबे, रंजन मोडक, प्रीता लाल, चेतन दंडवते, खांडेकर, भारती प्रसोदकर, विनोद राखुंडे, दिलीप लांबे की महत्वपूर्ण भूमिकाएं होंगी।
काले के अनुसार इसके अलावा विभिन्न समाजों की प्रतिभाओं की भी मंचीय प्रस्तुतियां देखने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर महाराष्ट्र मंडल के कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुतियों के अलावा विविध शैलियों में नृत्य भी विशुद्ध मनोरंजन करने के पर्याप्त होंगे।




.jpg)



.jpg)



.jpg)

Leave A Comment