एनआईटी रायपुर में होगा 1 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन, सतत ऊर्जा पहल को बढ़ावा देने किया एमओयू
रायपुर | राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने 17 सितंबर 2025 को सुनंदा सोलर समृद्धि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, बुरहानपुर के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह अद्भुत पहल संस्थान के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसके तहत संस्थान एक स्वावलम्बी और स्वयं आधारित सतत ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने की ओर अग्रसर है | इस एमओयू पर एनआईटी रायपुर की निदेशक (प्रभारी) डॉ. (श्रीमती) ए. बी. सोनी और सुनंदा सोलर समृद्धि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वीरेंद्र कोटवे ने हस्ताक्षर किए।
इस समारोह में डॉ. नरेंद्र डी. लोंढे, रजिस्ट्रार, एनआईटी रायपुर, डॉ एस. सान्याल, डीन (कॉर्पोरेट रिलेशन एंड रिसोर्स मोबिलाइजेशन), डॉ. ए. के. तिवारी डीन (फैकल्टी वेलफेयर), डॉ. जी. डी. रामटेककर डीन (प्लानिंग एंड डेवलपमेंट), डॉ. मनोज चोपकर, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) , श्री अजय शर्मा, जॉइंट रजिस्ट्रार, स्थापना अनुभाग, डॉ. प्रभात दीवान, चीफ विजिलेंस ऑफिसर, एन आई टी रायपुर तथा सुनंदा सोलर समृद्धि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सदस्यो की गरिमामयी उपस्थिति रही|
इस परियोजना के अंतर्गत परिसर में 625 किलोवाट सौर ऊर्जा इकाई स्थापित करने के समझौते को औपचारिक रूप दिया गया। इस विकास के साथ, मौजूदा 490 किलोवाट की सुविधा और बढ़ जाएगी, जिससे कुल सौर ऊर्जा क्षमता 1 मेगावाट से अधिक हो जाएगी। यह आयोजन स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की दिशा में संस्थान का एक महत्वपूर्ण कदम है और यह दर्शाता है कि संस्थान किस प्रकार सतत् प्रथाओं के लिए प्रभावी मंच के रूप में कार्य कर रहा हैं।
हस्ताक्षर के दौरान यह भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि इस नई इकाई की स्थापना, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप एक दूरदर्शी कदम है, साथ ही यह परंपरागत ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने की वैश्विक आवश्यकता को भी संबोधित करता है।यह समझौता-पत्र (MoU) सौर ऊर्जा के माध्यम से सतत् विकास को प्रोत्साहित करने की व्यापक दृष्टि को प्रतिबिंबित करता है। बड़े पैमाने पर सौर अवसंरचना को समाहित करके, यह आयोजन स्वच्छ ऊर्जा पहलों के बढ़ते महत्व और पर्यावरणीय रूप से उत्तरदायी भविष्य के निर्माण पर उनके प्रभाव को रेखांकित करेगा।


.jpg)



.jpg)



.jpg)
.jpg)

Leave A Comment