वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बाजपेयी का निधन
जगदलपु । बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बाजपेयी का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। बुधवार के शाम उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया था । गुरुवार की सुबह उन्हें फिर से बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी कि करीब 7:45 बजे घर पर ही उनका निधन हो गया।
14 जुलाई 1946 को जन्मे श्री बाजपेयी ने अपने जीवन की शुरुआत पीडब्ल्यूडी में नौकरी से की थी, लेकिन सरकारी नौकरी को त्यागकर उन्होंने पत्रकारिता को ही जीवन का लक्ष्य बनाया। उन्होंने साप्ताहिक अखबार बस्तर टाइम्स से पत्रकारिता की शुरुआत की जो उनके ही नाम से प्रकाशित होता था। यही से उनकी लेखनी और समाचारों ने पहचान बनाई और धीरे-धीरे वे बस्तर के प्रख्यात पत्रकारों में शुमार हो गए। श्री राजेंद्र बाजपेयी ने लंबे समय तक विभिन्न अखबारों और टीवी चैनलों में सेवाएं दीं। उन्होंने नक्सली आंदोलनों की साहसिक रिपोर्टिंग की और विशेष रूप से सुकमा में थानेदार प्रकाश सोनी प्रकरण में जंगल तक जाकर नक्सलियों से उनकी रिहाई कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।





.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment