सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने शशिबाला कन्या शाला में नगर निगम जोन 2 द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया
0- पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के निर्देश पर कराये गये निर्माण कार्यों के शीघ्र लोकार्पण की तैयारी
0- कन्या शाला की छात्राओ को शीघ्र नया भवन उपलब्ध करवाने कार्य
रायपुर. गुरुवार को रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ ने नगर निगम जोन 2 क्षेत्र के तहत दानवीर भामाशाह वार्ड क्षेत्र अंतर्गत शशिबाला कन्या शाला में नगर निगम जोन 2 लोककर्म विभाग द्वारा प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के निर्देश पर स्वीकृति अनुरूप शाला की छात्राओ की सुविधा हेतु करवाये गये अतिरिक्त शाला भवन निर्माण के पूर्ण कराये गये कार्यों का वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ आरके डोगरे, कार्यपालन अभियता श्री पी. डी घृतलहरे सहित संबंधित जोन 2 अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
निर्देशानुसार नगर निगम जोन 2 लोककर्म विभाग द्वारा स्वीकृति अनुरूप शशिबाला कन्या शाला में छात्राओ की सुविधा हेतु अतिरिक्त शाला भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जा चुका है। स्कूल की छात्राओ को शीघ्र नया अतिरिक्त शाला भवन उपलब्ध करवाने की तैयारी है। सभापति ने जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को नये अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण करने आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश निरीक्षण के दौरान दिये। इससे शाला में छात्राओ को बैठक की अच्छी व्यवस्था के साथ शिक्षा की अच्छी सुविधा सहज प्राप्त हो सकेगी।


.jpg)



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment