रेडियो प्रसारण “दीदी के गोठ” कार्यक्रम दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों में हुआ आयोजन
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित रेडियो प्रसारण ’’दीदी के गोठ’’ कार्यक्रम का सफल आयोजन दंतेवाड़ा जिले के कई गांवों में किया गया। इस क्रम में गांव धुरली, बिंजाम, नागफनी एवं बड़े तुमनार में महिलाओं और ग्रामीणजनों ने बड़ी उत्सुकता से इस कार्यक्रम को सुना। रेडियो प्रसारण में स्व-सहायता समूहों की दीदियों की कहानियां और उनके संघर्ष एवं सफलता की यात्रा साझा की गई।
इस रेडियो प्रसारण के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित महिलाओं ने बताया कि इस तरह के प्रसारण से उन्हें नई प्रेरणा और आत्मविश्वास मिलता है। साथ ही अन्य दीदियों के अनुभव सुनकर ग्राम की महिलाएं भी स्वरोजगार एवं समूह गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित होती है। उक्त रेडियो प्रसारण कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक भागीदारी ही ग्रामीण विकास की असली कुंजी है। इसके अलावा रेडियो कार्यक्रम ’’दीदी के गोठ’’ का प्रसारण अन्य ब्लॉकों के अंदरुनी गॉव जैसे परचेली, मारजूम, बड़े लखापाल, बडे गुड़रा, बडे बेड़मा में भी किया गया। जहां अन्य समूह के दीदियों के द्वारा राजमिस्त्री प्रशिक्षण लेकर प्रधानमंत्री आवास बनाने तक के अनुभवों को साझा किया गया।



.jpg)



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment