श्री जगत नारायण खरे का निधन
रायपुर /देवपुरी रायपुर निवासी श्री जगत नारायण खरे जी (77 वर्ष) का निधन दिनांक 19 सितंबर को हो गया है।उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 20 सितंबर को सुबह निवास स्थान मकान नंबर 769, "विवेक सदन" हर्ष रेसीडेंसी के सामने, देवनगर, देवपुरी रायपुर से 10 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट की लिए निकलेगी । वो विनय, सचिन खरे (आर्किटेक्ट), मधुलिका एवं वर्षा के पिता हैं। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए ।


.jpg)



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment