राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले में आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियां
*शिविरों में 20 को बनाये जाएंगे अपार एवं आभा आईडी*
बिलासपुर/जिले में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 सितम्बर को अपार एवं आभा आईडी बनाने के लिए शिविर लगाये जाएंगे। 21 सितम्बर को गर्भवती महिलाओं का वजन एवं हिमोग्लोबीन के स्तर की जानकारी पोषण टैªकर एप में एंट्री की जाएगी। 22 सितम्बर को 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, चित्रकारी एवं खिलौना निर्माण एवं पोषण संबंधी जागरूकता, शालाओं एवं बाल देखरेख संस्थाओं में पोषण संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता, 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक विकास पर माता-पिता केन्द्रित गतिविधियां, पोस्टर स्लोगन बैनर के माध्यम से पोषण भी-पढ़ाई भी थीम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इसी प्रकार पोषण माह के अंतर्गत 23 सितम्बर को स्थानीय उत्पादों, खिलौनो, पौष्टिक खाद्य पदार्थाें के उपयोग के बारे में जागरूकता एवं गतिविधियों का आयोजन, स्वदेशी खिलौने का निर्माण एवं स्थानीय व्यंजन के प्रचार-प्रसार सत्र का आयोजन, बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन एवं स्वच्छता पर चित्रकला एवं कटपुतली नाच का आयोजन किया जाएगा। 24 सितम्बर को स्वच्छता एवं हाथ धुलाई पर प्रशिक्षण, पूरक आहार पर जागरूकता सत्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आईवाएसीएफ, रिस्पान्सिव तथा उम्र अनुसार फीडिंग, हाईजिन पर प्रशिक्षण, स्तनपान के शीघ्र शुरूआत पर जागरूकता, स्थानीय सामग्री से कॉम्प्लिमेंटरी फीडिंग की प्रदर्शनी, 25 सितम्बर को बच्चों का वजन मापन, पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, स्वस्थ जीवनशैली एवं स्वस्थ खानपान जागरूकता कार्यक्रम, सुपोषण चौपाल, योगा सत्र एवं जंक फूड जागरूकता पर सत्र का आयोजन किया जाएगा। 26 सितम्बर को पोषण चौपाल, संवाद के बाद प्रत्येक पुरूष को छोटे-छोटे पोषण लक्ष्यों की सूची प्रदान करते हुए फॉलोअप लेना, मस्तिष्क के विकास पर पिताओं और समुदायों के अन्य पुरूष सदस्यों की जागरूकता एवं हेल्दी स्नैक्स बनाने का प्रशिक्षण एवं आसान रेसिपी कार्ड वितरित किये जाएंगे।

.jpeg)


.jpg)



.jpg)


.jpg)
.jpg)

Leave A Comment