नवनिर्वाचित महिला सरपंचों को महिला सशक्तिकरण के लिए दिया गया प्रशिक्षण
कवर्धा/महिला हितैषी थीम पर डंगनिया स्थित प्रशिक्षण केन्द्र, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कबीरधाम में नवनिर्वाचित महिला सरपंचों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, संरक्षण और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। इसमें महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, आर्थिक भागीदारी बढ़ाना तथा निर्णय लेने में समान अवसर प्रदान करना प्रमुख लक्ष्य हैं।
मिशन शक्ति को “सबल” (सुरक्षा हेतु) एवं “सामर्थ्य” (सशक्तिकरण हेतु) नामक दो उप-क्षेत्रों में लागू किया गया है। इनके अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनमें सखी वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालना, सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण में महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर भी जानकारी दी गई। इसमें घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर उत्पीड़न अधिनियम 2013, पोक्सो एक्ट 2012, बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 सहित विभिन्न अधिनियमों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साइबर फ्रॉड से सुरक्षा हेतु टोल फ्री नंबर 1930 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सहायक विस्तार अधिकारी श्रीमती खेमान बंजारे, श्री किशन गुप्ता, संस्थागत संरक्षण अधिकारी सुश्री क्रांति साहू तथा जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती सरिता साहू उपस्थित रहीं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिला सरपंचों को शासन की योजनाओं, कानूनी प्रावधानों तथा महिला सशक्तिकरण के पहलुओं से परिचित कराया गया, ताकि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों में प्रभावी नेतृत्व प्रदान कर सकें।












.jpg)

Leave A Comment