ब्रेकिंग न्यूज़

व्यापारियों को प्लास्टिक बैग्स के स्थान पर कपड़े की थैली का उपयोग करने बनाया जागरुक

स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाडा
निगम जोन 4 वार्ड 44 के जवाहर बाजार में स्वच्छता दीदियों का  प्लास्टिक दानव के विरुद्ध अभियान 
 -नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड 32 अवंति विहार कालोनी विजय नगर में पार्षद श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा के नेतृत्व में आमजनो को स्वच्छता हेतु जागरूक बनाया एवं घर का सूखा गीला कचरा पृथक डस्टबीन में रखकर सफाई मित्र को देने अपील की
-जोन 2 वार्ड 26 कुकरी तालाब की पार्षद श्रीमती रामहिन कुर्रे ने गणमान्य जनों, आमजनों सहित श्रमदान से सफाई कर दिया जन -जन को सकारात्मक स्वच्छता सन्देश 
रायपुर/ छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा सभी 10 जोनो के 70 वार्डो में दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चन्द्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश अनुसार चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाडा के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन अतर्गत महर्षि वाल्मिकी वार्ड कमांक 32 अंतर्गत अवंति विहार कालोनी में रहवासी नागरिको को वार्ड पार्षद श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा के नेतृत्व एवं जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के निर्देश पर एव जोन 9 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे एवं स्वच्छत्ता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में स्वच्छता को लेकर जागरूक बनाया गया और सामूहिक स्वच्छता शपथ ली गई। नागरिको को अपने घरो का प्रतिदिन का सूखा व गीला कचरा पृथक पृथक डस्टबीन में रखकर सफाई वाहन में सफाई मित्र को नियमित रूप से देने की अपील रायपुर शहर को देश का स्वच्छ नंबर 1 शहर बनाने की गई।
इस क्रम में नगर निगम जोन नम्बर 2 अंतर्गत दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 अंतर्गत कुकरी तालाब की गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, आमजनों सहित वार्ड पार्षद श्रीमती रामहिन कुर्रे ने सफाई श्रमदान से करते हुए जन -जन को स्वच्छ सरोवर का सकारात्मक स्वच्छता सन्देश देकर सफाई के प्रति जागरूक बनाया.
वहीं नगर निगम जोन 4 अंतर्गत स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड नम्बर 44 क्षेत्र अंतर्गत जवाहर बाजार की दुकानों के सामने स्वच्छता दीदियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्लास्टिक दानव के विरुद्ध तख्तीयां को हाथ में लेकर जनजागरण पम्पलेट देकर सभी व्यापारियों को दुकानों में समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्लास्टिक बैग्स के स्थान पर कपड़ों की थेलियों का उपयोग संकल्प पूर्वक करने जागरूक बनाया.

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english