फाफाडीह में पीली बिल्डिंग के सामने पाईप लाईन लीकेज को तत्काल टीम भेजकर सुधारा गया
रायपु/ रायपुर नगर पालिक निगम जल विभाग द्वारा शनिवार को नगर निगम जोन क्रमांक 2 क्षेत्र अंतर्गत फाफाडीह पीली बिल्डिंग के सामने पाईप लाईन लीकेज होने से सम्बंधित जनशिकायत स्थानीय रहवासियों से मिलते ही सम्बंधित स्थल पर जल कार्य विभाग की टीम तत्काल भेजकर पाईप लाईन लीकेज को ट्रेस करते हुए तत्काल सुधारा गया.
इसके पूर्व फाफाडीह पीली बिल्डिंग के सामने पाईप लाईन में लीकेज होने की नागरिकों की जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू और आयुक्त श्री विश्वदीप ने सम्बंधित स्थल पर तत्काल जल कार्य विभाग की टीम भेजकर पाईप लाईन लीकेज को ट्रेस करके उसको तत्काल सुधारवाने के निर्देश नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे और कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे और कार्यपालन अभियंता फिल्टरप्लांट श्री नर सिंह फरेन्द्र को दिए.


.jpg)



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment