जीएसटी सुधारों से युवाओं के लिए रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर पैदा होंगे : देव
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा : अब यह हमारी महती जिम्मेदारी है कि हम सब 22 सितंबर से लागू जीएसटी सुधारों का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलना सुनिश्चित कराएँ
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने सोमवार को शारदीय नवरात्र से जीएसटी सुधार लागू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत की रचना की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों से युवाओं के लिए रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर पैदा होंगे। श्री देव ने कहा कि एमएसएमई और स्टार्टअप्स में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी और परिवारों व कारोबारियों पर वित्तीय बोझ कम होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने जीएसटी सुधार प्रस्तावों के लागू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी और कहा कि 22 सितम्बर से लागू हुए अब तक के सबसे बड़े कर-सुधारों में से जीएसटी में हुए कर-सुधार से आम आदमी के जीवन में अहम और सकारात्मक बदलाव आना तय है। केन्द्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से आम आदमी की बचत बढ़ेगी और 6 लाख करोड़ रुपए की खपत बढ़ेगी और आम आदमी के जीवन-स्तर व देश के आर्थिक परिदृश्य में क्रांतिकारी मजबूती आएगी। श्री देव ने कहा कि यह शुभ जीएसटी है जो जन-जन की सुविधाओं को देखकर बनाया गया है। जीएसटी 2.0 लोगों की जरूरत को देखते हुए इसमें सुधार किया गया है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जीएसटी सुधार के लाभ को भाजपा के सभी विधायक, सांसद लोगों तक पहुँचा रहे हैं और भाजपा के कार्यकर्ता जीएसटी सुधार के लाभ को लोगों को बता रहे हैं। भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं की अब यह महती जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर 22 सितंबर से लागू जीएसटी सुधारों का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलना सुनिश्चित कराएँ ताकि टैक्स कटौती का फायदा सीधे लोगों तक पहुँचना चाहिए। जीएसटी कर-सुधार व्यापार सुगमता और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड में केंद्र सरकार काम कर रही है। श्री देव ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि ऑटोमोबाइल सेक्टर जैसे कुछ उद्योग पहले ही टैक्स कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुँचाना शुरू कर चुके हैं।








.jpg)

Leave A Comment