पीएम सूर्यघर योजना से बेलटुकरी गाँव में रोशन हुआ नेत राम धीवर का घर
- प्रकृति संरक्षण और आर्थिक राहत का माध्यम बनी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
रायपुर, / जहाँ पहले हर महीने बिजली के बिल की चिंता सताती थी, आज उसी घर में बिजली निःशुल्क मिल रही है और यह संभव हुआ है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की बदौलत। रायपुर ज़िले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम बेलटुकरी निवासी श्री नेत राम धीवर ने अक्टूबर 2024 में अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया। इस पर उन्हें केंद्र सरकार से ₹78,000 की अनुदान राशि प्राप्त हुई। उत्साहपूर्वक श्री धीवर बताते हैं कि पहले हर महीने 1 हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल आता था। अब पिछले एक वर्ष से वह पूरी तरह शून्य हो गया है।
उन्होंने आगे कहा कि यह योजना सिर्फ बचत का साधन ही नहीं, बल्कि प्रकृति संरक्षण का एक प्रभावी माध्यम भी है। अब वे अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका मानना है कि सोलर पैनल का उपयोग करने से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचता और स्वच्छ ऊर्जा का प्रसार होता है।
श्री धीवर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना सचमुच घर-घर उजाला पहुँचा रही है। आज मेरा घर बिना बिजली बिल के रोशन है और आने वाले वर्षों तक ऐसा ही रहेगा। मैं चाहता हूँ कि अन्य परिवार इस योजना का लाभ उठाए।
प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in या पीएम सूर्यघर मोबाईल एप पर पंजीयन कर लॉग इन आईडी प्राप्त करना होगा। इसके बाद वेब पोर्टल पर उपलब्ध वेंडर का चुनाव कर बिजली कर्मचारी की मदद से वेब पोर्टल पर पूर्ण आवेदन करना होगा।








.jpg)

Leave A Comment