मिडिल स्कूल ग्राम गोरभट्टी में युक्तियुक्तकरण से पढ़ाई हुई आसान : विद्यार्थियों को मिल रही है सहूलियत
-युक्तियुक्तकरण से मिले 2 शिक्षक, पढ़ाई में आया सुधार
रायपुर, / रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक के ग्राम गोरभट्टी स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को शिक्षक युक्तियुक्तकरण से बड़ा लाभ मिला है। विद्यालय में कक्षा छठवीं से आठवीं तक में लगभग 40–50 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। लेकिन पहले यहाँ केवल प्राइमरी स्कूल के शिक्षक कार्यरत थे। इस वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के बाद विद्यालय में दो नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई। अब विद्यालय में कुल दो शिक्षक हो गए हैं, जिससे सभी कक्षाएँ सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं और शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हुआ है। शिक्षकों की संख्या बढ़ने से विद्यार्थियों को नियमित कक्षाओं का लाभ मिल रहा है।विद्यार्थियों की प्रगति से पालक भी उत्साहित हैं और इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। युक्तियुक्तकरण की यह पहल न केवल शिक्षण व्यवस्था को सशक्त बना रही है, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।








.jpg)

Leave A Comment