जन जन को दिया स्वच्छ शौचालय का सकारात्मक सन्देश
स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो में दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चन्द्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाडा के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रामकी कम्पनी ग्रुप के सहयोग से जोन 3 क्षेत्र अतर्गत सभी वार्डों में समस्त सार्वजनिक/ सामुदायिक शौचालयों की सफाई अभियानपूर्वक करवाकर शौचालयों के दरवाजों में लगे दाग, डस्टबिन की धुलाई, सीलिंग के ऊपर जालों की सफाई करवाकर स्वच्छता कायम करते हुए जन - जन को स्वच्छ शौचालय का सकारात्मक स्वच्छता सन्देश जोन 3 जोन अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू के नेतृत्व में नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह के निर्देश पर नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सफाई मित्रों के सहयोग से जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन कुमार ताण्डी की उपस्थिति में दिया गया।








.jpg)

Leave A Comment