मराठी अभिनव पुस्तक वाचन स्पर्धा में मुकुंद विजेता, स्मिता उपविजेता
रायपुर। मध्य प्रदेश मराठी अकादमी और बृहन्महाराष्ट्र मंडल द्वारा आयोजित अभिनव पुस्तक वाचन स्पर्धा में महाराष्ट्र मंडल रायपुर के सभासद मुकुंद श्रीधर शिलेदार छत्तीसगढ़ में प्रथम और स्मिता चांदे द्वितीय स्थान पर रहीं। इस वर्ष पुस्तक वाचन स्पर्धा में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
मंडल की साहित्य समिति की प्रभारी कुमुद लाड ने बताया कि मध्य प्रदेश मराठी अकादमी द्वारा आयोजित अभिनव पुस्तक वाचन स्पर्धा में हमेशा की तरह रायपुर महाराष्ट्र मंडल ने अपनी सहभागिता निभाई। इस वर्ष स्पर्धा के लिए मुंबई के पुलिस अधीक्षक विश्वास नागरे पाटील द्वारा लिखित पुस्तक 'कर हर मैदान फतेह' का वाचन करना था। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ समेत राजस्थान, नई दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात के लगभग 400 लोग शामिल हुए।








.jpg)

Leave A Comment