ग्राम बरौदा में 1 अक्टूबर को सुवा के बोली जस झांकी कार्यक्रम
रायपुर/ जगत जननी मां जगदम्बा की असीम कृपा से ग्राम-बरौदा के पावन धरा पर श्रद्धा सुमन नव दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में सुवा के बोली जस झांकी रानीसागर, गुल्लू जिला रायपुर के द्वारा माता रानी का जस झांकी का रसपान एवं भण्डारा का कार्यक्रम रखा गया है।
श्रद्धा सुमन नव दुर्गा पूजा समिति के सदस्य संदीप यादव ने जानकारी दी है कि आज 30 सितंबर, मंगलवार को भण्डारा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 01 अक्टूबर बुधवार को जस झांकी सुवा के बोली, रानीसागर गुल्लू का कार्यक्रम रात्रि 07 बजे से श्रद्धा सुमन नव दुर्गा पूजा समिति मंच बजरंग पारा बरौदा में आयोजित है। इस कार्यक्रम में भक्तजन सह परिवार शामिल होकर आनंद उठाये।








.jpg)

Leave A Comment