छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव का मंत्रालय कर्मचारी संघ ने किया स्वागत
रायपुर / छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ द्वारा आज नए मुख्य सचिव श्री विकासशील का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्रालय ने सेवानिवृत्त हो रहे पूर्व मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन के सेवाकाल के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया।श्री जैन ने मंत्रालय परिवार और कर्मचारी संघ का धन्यवाद किया। वहीं, नए मुख्य सचिव श्री विकासशील ने नवनिर्वाचित कर्मचारी संघ को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ मंत्रालय को देश का सर्वोच्च सचिवालय बनाने के लिए संघ का पूरा सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम में मंत्रालय सेवा के दो अधिकारियों, श्री मोहर साय कुजूर (अवर सचिव) और श्री दुर्गा चरण शुक्ला (अनुभाग अधिकारी) को विदाई दी गई। इस अवसर पर मंत्रालय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री चंद्रकांत पांडेय, उपाध्यक्ष श्री अजीस मीरे, सचिव श्री उमेश सिंह, कोषाध्यक्ष श्री छविराम साहू, संयुक्त सचिव श्री महेश बड़ा, सदस्य श्री कुंदन साहू और सुश्री दिव्यानी साहू सहित मंत्रालय के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।








.jpg)

Leave A Comment