ब्रेकिंग न्यूज़

 एकता दिवस पर कृषि महाविद्यालय मर्रा में बालक एवम बालिका छात्रावास का हुआ लोकार्पण…

0- आगामी वर्षों में शुरू होंगी एमएससी की कक्षाएं- कुलपति गिरीश चंदेल
पाटन. सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर बालक एवम बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया गया।बालक छात्रावास का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर करने की सहमति बनी। संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा में बालक एवम बालिका छात्रावास लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी तथा सरदार वललभ भाई पटेल के  तैलचित्र पर पूजा अर्चना तथा माल्यार्पण कर किया गया!तत पश्चात राज्य गीत तथा कुल गीत वंदना के साथ किया गया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति गिरीश चंदेल रहे,अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अजय वर्मा,विशेष अतिथि कुलसचिव डॉ कपिलदेव दीपक,डॉ ए के दवे निदेशक शिक्षण,जनपद सदस्य दीपमाला जैन,ग्राम मर्रा के सरपंच राजा देवांगन तथा उपसरपंच सौरभ कामड़े रहे। मुख्यअतिथि कुलपति गिरीश चंदेल ने मर्रा महाविद्यालय की प्रसंशा करते हुए कहा इस कॉलेज का परफॉर्मेंस सभी महाविद्यालय से बेहतर है उन्होंने कहा छ: सालों में इस महाविद्यालय की स्थिति बहुत ही बेहतर है,राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पाटन क्षेत्र की भूमि में पहले से ही सिंचाई की सुविधा है अब हमें किसानों को प्रेयोफेसनल खेती करने की ट्रेनिंग देनी है। उन्होंने बालक छात्रावास का नाम सरदार बल्लभभाई पटेल के नाम पर रखने की सहमति जताई साथ ही कहा कि मर्रा कालेज की शिक्षण व्यवस्था और सुविधाओं के तहत आने वाले वर्षों में यहाँ एमएससी की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा बालक छात्रावास,बालिका छात्रावास केंटीन और स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस पर कुलपति द्वारा एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता डॉ अजय वर्मा ने मर्रा कालेज की 2019 से स्कूल के कमरे से लेकर अब तक कि महाविद्यालय की प्रगति को विस्तार से बताते हुए कहा कि पाटन क्षेत्र में मर्रा स्कूल का वैभवशाली इतिहास रहा है जिसके कारण ये महाविद्यालय मर्रा में खुला ।आज छह सालों में महाविद्यालय की लगातार प्रगति हुई है
किसानों से लगातार महाविद्यालय का जुड़ाव रहा जिससे उत्पादकता बढ़ी है,विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देते हुए हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ दवे ने कहा इस महाविद्यालय में एक ही कैम्पस में सभी कुछ सुविधाएं है,मर्रा कालेज के परफॉर्मेंस भी अन्य कालेजों से अच्छा रहा जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।बच्चों को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव कपिलदेव दीपक ने कहा कि पढ़ाई के अलावा हर क्षेत्र में आपकी भागीदारी होनी चाहिए व्यक्तित्व विकास के लिए ये बहुत ही जरूरी है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका आरोहण-2025का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओपी परगनिहा ने और आभार प्रदर्शन डॉ सीआर नेताम ने किया। इस अवसर पर डॉ शुशीला, ई किपु किरण सिंह, डॉ पूनम,डॉ मंजू,डॉ मधुलिका सिंह,डॉ तृप्ति, डॉ नीतू स्वर्णकार, डॉ रैना,डॉ मैरी सुचिता,डॉ किरण नागराज,डॉ आशीष तिवारी,डॉ अंजलि, डॉ विनीता, डॉ मोहनिशा सिंह, प्रवीण साहू, लुकेश महानन्द, तरुण चंद्राकर, श्रीमती गीतिका पियूष, श्रीमती खिलेश्वरी साहू,सुरेश लोखंडे, तुलाराम वर्मा, राजू वर्मा,सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english