कर्मियों के अतुलनीय योगदान से हो रही है निर्बाध विद्युत आपूर्ति- शुक्ला
- पॉवर कंपनी में सात सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई
रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में सात कर्मियों को सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई दी गई। डंगनिया मुख्यालय स्थित विद्युत सेवा भवन में आयोजित विदाई समारोह में ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने उन्हें दीर्घ सेवा के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि विद्युत कर्मियों के अतुलनीय योगदान से ही प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही है। उनकी लगन और निष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा। उनके पद पर कोई अन्य आ जाएगा,परन्तु उनके अनुभव और जिम्मेदारी की भावना को पाना संभव नहीं है। प्रबंध निदेशक ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों की लंबी सेवा को रेखांकित करते हुए उनकी सेवाअवधि के कार्यों की सराहना की।
डंगनिया मुख्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में सहायक अभियंता श्री अनिय मैथ्यू खेदामारा भिलाई, अनुभाग अधिकारी श्री श्रीरंग अर्काटकर राजनांदगांव, वरिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) श्री पुष्पकांत लाल बिलासपुर व श्री जयनारायण देवांगन खेदामारा भिलाई, सिविल सहायक श्रेणी-दो श्री लखाराम उके रायपुर, वाहन चालक श्री उत्तम कुमार पाल एवं सफाईकर्मी श्री दिलीप कुमार भिलाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक श्री केएस मनोठिया, श्री एमएस चौहान, श्री संजय पटेल एवं मुख्य अभियंता श्री एएम परियल, श्रीमती शारदा सोनवानी, श्री केबी पात्रे, अब्राहम वर्गीस, सीएमओ डॉ. एचएल पंचारी उपस्थित थे। संचालन प्रबंधक(जनसंपर्क) श्री गोविंद पटेल एवं आभार प्रदर्शन प्रबंधक (पी एंड एस) श्री पंकज चौधरी ने किया।









.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment