पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : रूफटॉप सोलर पावर प्लांट’ लगाएं और बिजली बिल के ’टेंशन’ से मुक्त हो जाएं
रायपुर। गृहणी श्रीमती रीता मिश्रा के लिए अपने घर में ’रूफटॉप सोलर पावर प्लांट’ लगाना एक समझदारी भरा निर्णय रहा। इससे पहले हर महीने आने वाले भारी भरकम बिजली बिलों से उनके घर का बजट गड़बड़ा जाता था। परन्तु सोलर पॉवर प्लांट लग जाने से उनके घर का बिजली बिल जैसे श्जीरोश् की श्रेणी में आ गया है। वे मानती है कि इससे उन्हें काफी राहत मिली। वर्तमान में आधुनिक जीवन शैली के अनुरूप हर घर में इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता सामग्रियों जैसे टीवी, कूलर, फ्रिज, पंखे, एयरकडीशनर, इलेक्ट्रिक आयरन, कम्प्यूटर, के चलते बिजली की अधिक खपत होना आम बात हो गई है। जाहिर है इनकी वजह से बढ़े हुए बिजली बिल उपभोक्ताओं के जेब और पर्स ही हल्का कर रही है।
दंतेवाड़ा की जीएडी कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती रीता मिश्रा ने कहा कि बढती बिजली बिल से राहत के तौर पर उपभोक्ताओं के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक बेहतरीन विकल्प प्रस्तुत करती है। इस योजना के लिए हितग्राहियों को राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा न केवल आकर्षक अनुदान दिया जा रहा है बल्कि इसके जरिये उपभोक्ता अतिरिक्त उत्पादित बिजली को बेचकर अतिरिक्त कमाई भी कर सकेगा। इस तरह प्रदेश और देश के लिए उर्जादाता भी बन सकेगा।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु राज्य शासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था कि हितग्राहियों को राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाए। राज्य सरकार की वित्तीय सहायता केंद्रीय वित्तीय सहायता के अतिरिक्त होगी। राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त वित्तीय सहायता के पश्चात 1 किलोवाट पर 45,000 रुपए, 2 किलोवाट तथा 3 किलोवाट पर 90,000 रुपए और उससे अधिक क्षमता के सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर मिलने वाली कुल सहायता की राशि 1,08,000 रुपए हो जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया है सुविधाजनक
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को सर्वप्रथम पीएम सूर्य घर के पोर्टल पर जाकर पंजीयन कराना होगा। पोर्टल में पहले राज्य का चुनाव और बिजली वितरण कंपनी को चुनने के बाद अपना उपभोक्ता नम्बर और मोबाईल नंबर डालकर मेल करना होगा। इस तरह लॉगिन करने के बाद ’रूफटॉप सोलर पावर प्लांट’ का आवेदन की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होगी। इसी पोर्टल में हितग्राहियों को अनुमोदन प्राप्त होगा और पंजीकृत वेंडरों के नाम भी आ जाएगें। इस प्रकार इंस्टॉलेशन पूरी होने के बाद उसी पोर्टल में पीएम सूर्य घर का विवरण भेज कर नेट मीटर के लिए आवेदन करना है। इसके साथ ही आगे का पूरा काम विद्युत वितरण कंपनी एवं वेडरों द्वारा किया जाएगा। इस तरह हितग्राहियों को सब्सिडी और छत पर लगा बिजली घर सक्रिय हो जाएगा। भारत सरकार ने इस योजना के लिए बैंकों से 6.5 से लेकर 7 प्रतिशत ब्याज दर ऋण उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है।
उल्लेखनीय है कि हितग्राही श्रीमती रीता मिश्रा और उनके पति श्री अशोक मिश्रा अपने घर की छत पर ’रूफटॉप सोलर पावर प्लांट’ लग जाने से खुश है श्री मिश्रा बताते है कि इसके लिए उन्हें कोई दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़े और न ही बैंक लोन के लिए भागदौड़ करना पड़ा सभी कार्य बिजली वितरण कंपनी एवं वेंडरों द्वारा किया गया। विशेष इससे पहले वे शासन की किसी भी योजना में शामिल नहीं थे, लेकिन पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ना उनका एक अहम फैसला रहा। चूंकि भारत सरकार भी शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन नीति को लेकर गंभीर है। अतः हर जिम्मेदार नागरिकों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित होना चाहिए।




.jpg)








Leave A Comment