प्राथमिक शाला गुदुम के भोजन की गुणवत्ता की सराहना
0- कलेक्टर ने किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा एवं प्राथमिक शाला गुदुम का निरीक्षण
0- क्लास रूम में पहुँचकर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था का लिया जायजा
0- प्रधानपाठक को छात्र अजय कुमार के आँख का जाँच करावकर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा एवं प्राथमिक शाला गुदुम का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा में क्लास रूम में पहुँचकर विद्यार्थियों से अध्ययन-अध्यापन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने प्राथमिक शाला गुदुम के निरीक्षण के दौरान बच्चों के मध्यान्ह भोजन को चखकर भोजन की गुणवत्ता को परखा। बच्चों को स्कूल में प्रदान की जाने वाली मध्यान्ह भोजन बहुत ही स्वादिष्ट एवं गुणवत्तायुक्त होनेे पर कलेक्टर ने भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष ने भी मध्यान्ह भोजन को चखकर भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कक्षा तीसरी में अध्ययनरत छात्र अजय से बातचीत कर उनके आँख के परेशानियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानपाठक को तलब कर छात्र श्री अजय कुमार के आँख की समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में पहुँचकर अध्ययन-अध्यापन के व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से पढ़ाई-लिखाई के अलावा उनके कक्षा 10वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणामों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को खूब मेहनत कर जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल करने की सीख भी दी। इस दौरान उन्होंने गणित विषय के विद्यार्थी ओमेश्वर से बातचीत कर उनके मेंटर के संबंध में जानकारी ली। विद्यार्थियों द्वारा संबंधित छात्र का मेंटर शिक्षिका श्रीमती परमेश्वरी यादव होेने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने संबंधित मेंटर शिक्षिका को तलब कर अपने विद्यार्थी के पढ़ाई-लिखाई का समुचित माॅनिटरिंग करने तथा उनके माता-पिता से भी चर्चा करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा जेईई और नीट की परीक्षाओं के लिए कोचिंग आयोजित करने की भी जानकारी दी। श्रीमती मिश्रा ने बच्चों को कड़ी मेहनत करते हुए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जेईई और नीट के कोचिंग में अपने प्रवेश सुनिश्चित कराने को कहा। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कक्षा 11वीं में पहुँचकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए कक्षा 11वीं की पढ़ाई पूरे मनोयोग से करने की समझाईश दी। इस दौरान उन्होंने संस्था के प्राचार्य से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी ली।
श्रीमती मिश्रा ने प्राथमिक शाला गुदुम के निरीक्षण के दौरान आज अध्ययन-अध्यापन के विषय के अलावा उनके लक्ष्य के संबंध में भी जानकारी ली। बच्चों द्वारा कलेक्टर श्रीमती मिश्रा को कलेक्टर, शिक्षक आदि बनने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने नन्हें-मुन्हे बच्चों के साथ इस महत्वपूर्ण क्षणों कैमरे में कैद करते हुए बच्चों के साथ फोटो भी खिचवाई। इस दौरान कलेक्टर ने संकूल समन्वयक एवं प्रधान पाठक से स्कूल में विद्यार्थी एवं बच्चों की कुल संख्या एवं उपस्थिति आदि के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से बच्चे बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे।











.jpg)

Leave A Comment