कलेक्टर ने सुबह से ही थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के घरों और गोदामों में दी दबीश
0- बालोद जिले में धान की अवैध खरीदी बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु की जा रही है ताबड़तोड़ कार्रवाई
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने तथा इस दौरान कोचियों एवं व्यापारियों के माध्यम से धान की अवैध खरीदी बिक्री की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के जांच दलों के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज सुबह से जिले के विभिन्न स्थानों में पहुँचकर थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के घरों और गोदामों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने अधिकारियों की टीम के साथ आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सांकरी में सुरेश किराना स्टोर्स के अलावा मोगरी रोड साकरी स्थित विकास जैन के गोदाम एवं ग्राम सांकरी में ही धर्मीचंद जैन के गोदाम और श्री सुरेश जैन के घर में बनाए गए गोदामों का निरीक्षण किया। इसके अलावा कलेक्टर एवं अधिकारियों ने विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही में बस स्टैण्ड के समीप स्थित गुप्ता ट्रेडर्स के संचालन श्री शरद गुप्ता के गोदामों का भी अवलोकन किया गया। किंतु गुप्ता ट्रेडर्स के गोदामों में धान नही पाया गया। इसके साथ ही धान खरीदी केन्द्र गुण्डरदेही के निरीक्षण के दौरान अपने धान की बिक्री हेतु लाए गए ग्राम खुटेरीरंग के किसान ऋषि कुमार के 104 कट्टा, 41.60 क्विंटल धान को रखे गए बारदानों के संदिग्ध पाए जाने पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को कुल 104 बारदानों को जब्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम डौण्डी श्री सुरेश साहू एवं जांच दल के अधिकारियों के द्वारा ग्राम मथेना में फुटकर व्यापारी श्री ईश्वर साहू के गोदाम से कुल 1119 बोरी में रखे गए 425.22 क्विंटल धान को मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्रवाई की गई है।











.jpg)

Leave A Comment