लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डे व महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र द्वारा लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु 25 नवंबर 2025 को स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल झलमला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, घरेलू हिंसा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाए, महतारी वंदन योजनाए, सक्षम योजनाए, नोनी सुरक्षा योजना, पॉस्को ऐक्ट, सी-बॉक्स बच्चों के अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्प लाइन आदि योजनाओं के साथ-साथ बालक, बालिकाओं एवं महिलाओं के बेहतर देखरेख सुरक्षा संरक्षण हेतु प्रावधानों एवं अधिनियमों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर नवा बिहान से संरक्षण अधिकारी श्रीमती हितेश्वरी मेश्राम, बाल संरक्षण इकाई से देवेन्द्र देशमुख संरक्षण अधिकारी, अनिल सिन्हा सामाजिक कार्यकर्ता, चाइल्ड हेल्पलाईन से नेहा चन्द्राकर तथा डामेन्द्र कुमार चाइल्ड हेल्प लाइन सुपरवाइजर, सखी वन स्टॉफ सेन्टर प्रकाशनी साहू केस वर्कर, एकीकृत बाल विकास परियोजना बालोद से सुपरवाइजर गुलशन कौशल सहित समस्त स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।











.jpg)

Leave A Comment